अल्मोडा – सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) जिला अल्मोड़ा का द्वितीय जिला सम्मेलन कामरेड सत्य प्रकाश सभागार, प्रेरणा सदन अल्मोड़ा में संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत संगठन के राज्य उपाध्यक्ष साथी मदन मिश्रा द्वारा संगठन का झंडा फहरा कर की गई। तत्पश्चात सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले साथियों द्वारा शहीद वेदी में पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल जिसमें किसान सिंह भंडारी,डूंगर राम, विजय लक्ष्मी के मंचाशीन होने के साथ सम्मेलन का आंतरिक सत्र शुरू हुआ। जिसमें पिछले सम्मेलन से अभी तक के दौरान शहीद हुए व बिछड़े हुए साथियों के लिए शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात सम्मेलन के पर्यवेक्षक प्रदेश उपाध्यक्ष साथी मदन मिश्रा ने सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया। अपने उद्घाटन भाषण में मदन मिश्रा ने कहा कि आज मजदूर आंदोलन के समक्ष बड़ी भारी चुनौतियां हैं।

केंद्र व राज्य सरकार पूंजी परस्त व कारपोरेट घरानों के पक्ष में नीतियां बना कर मजदूरों व किसानों के हितों की उपेक्षा कर रही है। केंद्र सरकार मुनाफो का निजीकरण व घाटे का सार्वजनिक करण कर रही है। इसीलिए सरकार ने अपने चहेते उद्योग घरानों को संपदा कर व कारपोरेट टैक्स में भारी छूट दी गई यही नहीं सरकार तमाम सार्वजनिक उपक्रमों व उद्योग धंधों को कौड़ियों के भाव निजी हाथों में बेच रही है और सार्वजनिक खर्चों में लगातार भारी कटौती की जा रही है। ऐसे में एक मजबूत और सशक्त मजदूर आंदोलन की नितांत आवश्यकता पर जोर दिया। विगत वर्षों की कार्यवाही रिपोर्ट साथी आर पी जोशी द्वारा प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट पर उपस्थित प्रतिनिधियों में से 12 साथियों ने बहस में हिस्सा लिया। सम्मेलन में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी खिलाफ तथा चारों श्रम कोर्ट्स को वापस लिए जाने के प्रस्ताव पारित किए गए। सभी मजदूरों के लिए न्यूनतम ₹26000 मानदेय का प्रस्ताव विशेष रूप से पारित किया गया। अंत में 15 सदस्य जिला कमेटी का चुनाव किया गया जिसमें दिनेश पांडे अध्यक्ष, देवेंद्र फर्त्याल उपाध्यक्ष, महासचिव आर.पी. जोशी, कोषाध्यक्ष आनंदी मेहरा, सचिव नरगिस, व जिला कमेटी के सदस्यों के रूप में प्रेमा जड़ोंत, विजय लक्ष्मी, किशन भंडारी, डूंगरराम, देवकी बिष्ट, पुष्पा रावत, गोविंद सिंह, भुवन राम, निर्वाचित किए गए। सम्मेलन में विरादराना संगठनों से नौजवान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष युसूफ तिवारी,ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के जिला संयोजक योगेश कुमार टम्टा, विज्ञान आंदोलन के डॉक्टर सुशील तिवारी, जनवादी महिला समिति की पूनम तिवारी, किसान सभा के जिला संयोजक शिवराज सिंह नेगी ने सम्मेलन की सफलता के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की। अंत में हम होंगे कामयाब के जन गीत के साथ सम्मेलन का समापन किया गया।