अल्मोडा : शहर के पूर्वी छोर सेकुड़ा बैंड के पास आज सुबह सुबह तेंदुओं की उपस्थिति से कोतूहल मच गया। प्रत्यक्षदर्शी मकीडी निवासी हयात सिंह बिष्ट ने बताया कि वह रोजाना प्रातः अपने पालतू कुत्ते के साथ उदयशंकर नाट्य अकादमी की तरफ जाते हैं,परंतु आज सुबह वह जैसे ही सिकुड़ा बैंड से दो मोड़ आगे पहुंचे तो उनके डॉग ने हलचल महसूस कर ली और वह जोर-जोर से भोकने लगा उन्होंने उप्पर देखा तो पहाड़ी में उप्पर की तरफ दो तेंदुए बैठे हुए थे ,वो तुरंत वहा से लोट आए। आजकल सुबह के समय बहुत लोग क्षेत्र में घूमने जाते हैं और अपने साथ पालतू जानवरों को भी साथ ले जाते हैं उन लोगो को सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं। क्षेत्रीय वनाधिकारी के अनुसार इस समय तेंदुए के शावक दूध छोड़ मांसाहार करना शुरू करते हैं इस कारण से भी ये ज्यादा हमलावर हो सकते हैं।पिछले दिनों से इसानो पर तेंदुओं के हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं ।ऐसे में लोगो को सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं।