• Mon. Dec 1st, 2025

    वरिष्ठ पत्रकार जगदीश जोशी बने एनयूजे-आई के कुमाऊं मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष

    अल्मोड़ा। वरिष्ठ पत्रकार जगदीश जोशी एनयूजे-आई के कुमाऊं मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। नेशनल यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट-इंडिया के मंडल अध्यक्ष दिनेश जोशी को प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवार की सहमति से जोशी को यह दायित्व दिया है।
    1992   से अपने पत्रकारिता की शुरूआत की
    जगदीश जोशी ने  अल्मोड़ा समाचार साप्ताहिक के संपादन के साथ 1992   से अपने पत्रकारिता की शुरूआत की। इसके कुछ समय बाद उन्होंने दैनिक जागरण में बतौर संवाददाता काम किया । 1994 में प्रतिष्ठित अमर उजाला से जुड़ने के बाद जून 2006 तक अल्मोड़ा ब्यूरो में रहे। इसबीच उनकी नियुक्ति हिन्दी के प्रतिष्ठित अखबार हिन्दुस्तान में हुई और वह 2019 तक कुमाऊं कमिश्नरी नैनीताल में हिन्दुस्तान के ब्यूरोचीफ रहे। अवकाश ग्रहण करने के बाद  अल्मोड़ा में भी 2021-22 में  हिन्दुस्तान का जिम्मा संभाला। इधर जोशी अल्मोड़ा से दैनिक आज के बतौर अल्मोड़ा जिला प्रभारी अपनी लेखनी जारी रखे हुए हैं।

    जोशी को एनयूजे-आई के मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए जाने पर  संगठन  के प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवार सहित स्थानीय पत्रकारों व शुभचिंतकों आदि  ने बधाई दी है।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *