अल्मोड़ा शहर के एडम्स इंटर कॉलेज स्थित शिरडी साई कृपा धाम से बुधवार को साईं बाबा की पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई। साई मंदिर के 28वें स्थापना दिवस पर शिरडी साई कृपा मंदिर के तत्वावधान में गाने-बाजे के साथ पालकी यात्रा निकाली गई। आकर्षण से खींचती में विराजमान साईं बाबा की पालकी यात्रा में काफी संख्या में भक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया। बुधवार को साईं बाबा कृपाधाम से शुरू हो गई आलम रोड, माल रोड, चौघानपाटा, पलटन बाजार, थाना बाजार, गंगोला मोहल्ला, जौहरी बाजार, रघुनाथ मंदिर, कहचरी बाजार, चौक बाजार, बाटा, चौका बाजार, नंदादेवी होते साई मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ। पालकी यात्रा में भक्त भजन कीर्तन कर रहे थे। बसंत पंचमी पर आज भजन कीर्तन और सुंदरकांड का पाठ जिसमें विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
पालकी यात्रा में असंख्य लोग मौजूद रहे
साई पालकी यात्रा कार्यक्रम में मुरारी लाल अग्रवाल, भास्कर शाह, हरीकृष्ण खत्री, राघव पंत, अशोक पांडे, मदन बिष्ट, ललित कांडपाल हरीश कांडपाल, विजय जोशी, कैलाश गिरी, राजेंद्र बिष्ट, पुष्कर सिंह, कमल कांडपाल, मंजू बोरा, लता तिवारी, राधा बिष्ट, किरण पंत, रजनी पंत, गरीबदास सहित असंख्य लोग मौजूद रहे।
