• Tue. Dec 2nd, 2025

    अल्मोड़ा: सिल्वर पदक विजेता अतुल जोशी को जिला बैडमिंटन संघ ने दी बधाई

    Latest news webfastnews

    जिला बैडमिंटन संघ की एक बैठक हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में संपन्न हुई। बैठक में उत्तराखण्ड बैडमिंटन एसोसिएसन के महासचिव बी. एस. अबकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार भी उपस्थित रहे,

    बैठक की अध्यक्षता जिला बैड‌मिंटन संघ के अध्यक्ष प्रशांत जोशी ने तथा संचालन सचिव डॉ संतोष बिष्ट ने किया, बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने  अतुल जोशी को बधाई प्रेषित की।
    बता दें कि गोवा में 19 से 26 मार्च 2023 तक आयोजित 45 वीं इंडियन मास्टर्स राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड से प्रतिभाग कर  अतुल जोशी ने रजत पदक जीता है, उन्होंने क्वार्टर फाइनल में उमेश अग्रवाल राजस्थान को 15-21, 21-19 21-13 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, सेमी फाईनल में अतुल जोशी ने टूर्नामेंट की 4th सीड पंजाब के राकेश कुमार बंसल को सीधे सेटों में 21-19 व 21-19 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

    . फाइनल में पंजाब के रामलखन से 21-12 से पीछे थे और चोटिल होकर रिटायर्ड होकर मैच हार गये। इसके साथ ही मतुल जोशी ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु भी अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया।

    बैठक में गोकुल मेहता उपाध्यक्ष प्रशासनिक, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, उप सचिव संजय नज्जौन, कोषाध्यक्ष नंदन टावत मीडिया प्रभाटी डी० के० जोशी, अमरनाथ जवार विजय प्रताप सुरेश कर्नाटक, जयामोहन फर्त्याल, सुरेन्द्र भंडारी, डॉ अखिलेश डॉ नंदन बिष्ट, अरविंद जोशी, पी०एस. झांगा, हिमांश दाज सहित उपस्थित सभी सदस्यों ने अतुल जोशी को बधाई प्रेषित की। प्रभारी क्रीड़ाधिकारी अरुण बंग्याल ने भीअतुल जोशी को बधाई एवं शुभ कामनाएं प्रेषित की है।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *