समाजसेवी हेमंत गोनिया की मेहनत रंग लाई।
नैनीताल जिले के नैनीताल रोड भुजियाघाट के ग्राम सभा सूर्य जाला वह ग्राम सभा दोगड़ा में रोड जगह-जगह उखड जाने और भूस्खलन को लेकर तथा इस रोड को सातताल मिलान करने के लिए दो वर्षों से हेमंत गोनिया, अमर सिंह जीना, राजेंद्र सिंह बिष्ट, कंचन बिष्ट, मोहित आर्य, दीपक जीना, कमल बिष्ट ग्रामीण लगातार शिकायत कर रहे थे।
रोड को बनाने के लिए इस पर शिकायत जिला नैनीताल लोक निर्माण विभाग तथा केंद्रीय पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री नैनीताल सांसद अजय भट्ट से भी की गई थी 2 वर्षों तक पत्र घूमते रहे। लगातार हेमंत गोनिया द्वारा आरटीआई भी लगाई गई अब जाकर इस रोड को बनने के लिए 5 किलोमीटर तक का टेंडर कर दिया गया है।
आगे रोड का भी मिलन होने वाला है यहां से सात ताल की दूरी 11 किलोमीटर रह जाएगी और भीमताल रोड पर जाम का दबाव भी काम रहेगा सभी ग्रामीणों ने सांसद नैनीताल अजय भट्ट हेमंत गोनिया के कार्यों की प्रशंसा की है और उन्हें धन्यवाद भी कहा है।
यह रोड भुजिया घाट चौराहे से आगे सूर्या जाला दोगढा तक बनेगी आगे भी प्रयास जारी रहेंगे यही हमारा संघर्ष है।







