बागेश्वर जिले के उप चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी पार्वती दास को जीत हासिल करने के उपलक्ष्य में, रीठागाड क्षेत्र के , समाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह नेगी की तरफ से इस ऐतिहासिक जीत के लिए पार्वती दास को ढेर सारी शुभकामनाएं दी गयी।
समाजसेवी नेगी ने बताया बागेश्वर उप चुनाव में पार्वती दास को कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार से काफी टक्कर के साथ यह जीत प्राप्त हुई। पार्वती दास के इस जीत से बागेश्वर ही नहीं बल्कि अल्मोड़ा में बीजेपी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में मुस्कान लौट आई। इसी के साथ संपूर्ण उत्तराखंड के भाजपाइयों में जश्न का माहौल है।
बागेश्वर में पार्वती दास की कांटे की टक्कर से जीत होने से बागेश्वर बीजेपी कार्यालय में लोगों का ढोल नगाड़े से जश्न मनाया जा रहा है।पार्वती दास की इस जीत को बागेश्वर के लोग एक ऐतिहासिक जीत बता कर बीजेपी को एक मजबूती मिली।14वे राउंड मे भाजपा की जीत पार्वती दास 32466, कांग्रेस के प्रत्याशी 30842 पर रह गए। कड़ी टक्कर के बाद आखिरकार बीजेपी की जीत हुई।
