• Mon. Dec 1st, 2025

    सावधान : बरेली की अफ़ीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, पहाड़ी इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचना चाहता था नशा

    Latest news webfastnews

    अल्मोड़ा पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, एसओजी/एएनटीएफ व थाना सोमेश्वर पुलिस ने 02 किलोग्राम अफीम के साथ बरेली के एक तस्कर को किया गिरफ्तार

       रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त सीओ/थाना/चौकी/ एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
           जनपद एसओजी/एएनटीएफ व थाना सोमेश्वर की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 31-03-2023 की रात्रि को कोसी के समीप रानीखेत को जाने वाले तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति विजय पाल,उम्र- 34 वर्ष पुत्र लाला राम निवासी ग्राम भीकमपुर, तह0 बहेड़ी, जिला बरेली उ0प्र0 को 2.3 किग्रा अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।  बरामदा अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रूपये से अधिक है। 
            पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बहेड़ी से अवैध अफीम लाकर बागेश्वर और ग्वालदम की तरफ ऊँचे दामों में बेचने हेतु ले जाना बताया गया।  

    पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी, प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती, कानि0 राकेश भट्ट एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा और कानि0 सूरज बोरा, थाना सोमेश्वर शामिल हुए।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *