अल्मोड़ा लिट्रेचर फेस्टिवल-2025 में मनोहर श्याम जोशी को समर्पित विशेष सत्र
अल्मोड़ा, 7 अक्टूबर 2025: अल्मोड़ा लिट्रेचर फेस्टिवल जो 10 से 12 अक्टूबर तक ऐतिहासिक मल्ला महल (पुरानी कलेक्ट्रेट), अल्मोड़ा में आयोजित किया जा रहा है, इस बार हिंदी साहित्य के प्रतिष्ठित लेखक मनोहर श्याम जोशी को समर्पित एक विशेष सत्र के साथ साहित्य प्रेमियों के लिए और भी यादगार बनने जा रहा है।
11 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस सत्र में जोशी जी की साहित्यिक, पत्रकारिक और टेलीविज़न लेखन से जुड़ी बहुआयामी रचनात्मकता को याद किया जाएगा।
इस सत्र का संचालन शिक्षिका और लेखिका डॉ दीपा गुप्ता करेंगी। उनके साथ चर्चा में शामिल होंगे सुप्रसिद्ध लेखक एवं विचारक पुरुषोत्तम अग्रवाल, जो जोशी जी के चर्चित उपन्यासों जैसे कसप, कुरु कुरु स्वाहा, हरिया हरक्यूलिस की हैरानी, क्याप आदि पर अपने विचार साझा करेंगे।
प्रभात रंजन, लेखक एवं प्राध्यापक, जोशी जी के पत्रकारिता और टेलीविज़न लेखन के योगदान पर चर्चा करेंगे, जिनमें हम लोग, बुनियाद जैसे ऐतिहासिक टीवी धारावाहिक और दिनमान जैसी पत्रिका में उनके संपादकीय कार्य शामिल हैं।
कार्यक्रम में रंजन जोशी, मनोहर श्याम जोशी जी से जुड़ी निजी यादों और अनसुनी बातों को साझा करेंगे, जिससे श्रोताओं को उनके जीवन के मानवीय पक्ष को जानने का अवसर मिलेगा।
यह सत्र अल्मोड़ा लिट फेस्ट -2025 का प्रमुख आकर्षण होगा और मनोहर श्याम जोशी की रचनात्मक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक प्रयास है।