• Mon. Oct 20th, 2025

    थर्टी फर्स्ट व नववर्ष आगमन के दृष्टिगत SSP Almora ने पुलिस बल को किया अलर्ट

    थर्टी फर्स्ट व नववर्ष आगमन के दृष्टिगत SSP Almora ने पुलिस बल को किया अलर्ट

    जनपद में चप्पे-चप्पे पर रहेगें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    सोशल मीडिया पर भी रहेगी सतर्क नजर

    श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारी, निरीक्षक, प्रभारी इण्टरसेप्टर व फायर स्टेशन प्रभारियों को 31 दिसम्बर व नववर्ष 2025 आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद रखने के लिए निम्नाकिंत दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

    1. नशे में वाहन चलाने वाले चालकों की एल्कोमीटर से जांच कर कड़ी कार्यवाही करेगें।
    2. सार्वजनिक स्थलों होटल/बार, पब, रेस्टोरेन्ट आदि में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के लिये के लिए प्रबन्धकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाये।
    3. नवयुवकों द्वारा रैश ड्राईविंग, स्टंट आदि पर नियंत्रण के लिये प्रभावी चेकिंग अभियान चलाये।
    4. पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की ड्यूटियां लगायी जाये।
    5. अग्निशमन उपकरण एवं कार्मिकों को सक्रिय व तत्पर रखें।
    6. मुख्य स्थानों पर पिकेट, बाजार/भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त, चीता मोबाइल, हाईवे पेट्रोल को अर्लट मोड पर रखा जाये।
    7. अराजक, आवांछित तत्वों के जनपद प्रवेश को निषिद्ध किये जाने के लिये बेरिकेटिंग और जनपद के प्रवेश मार्गों पर पर्याप्त बेरिकेटिंग कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाये।
    8. विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफोर्मों पर सतर्क नजर रख कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाये।
    9. पुलिस कन्ट्रोल रुम कर्मी सीसीटीवी कैमरों की सतर्क मॉनिटरिंग करेगें।
    10. अराजकता व हुड़दंग कर शांति एवं कानून व्यवस्था को भंग करने वाले तत्वों पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाये।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *