भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी की 136 वीं जयन्ती के अवसर पर आज 10, सितंबर 2023 श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा पर्यटन नगरी पहुंचकर मल्लीताल पंत पार्क स्थित भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की प्रतिमा पर श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने हेतु प्रेरित किया गया।
उनके द्वारा बताया गया कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत एक अच्छे वक्ता, कुशल प्रशासक और समाज सेवी के रूप में देश हित के कल्याण हेतु अनेक कुप्रथाओं के दमन हेतु प्रयास किया गया। वे ना सिर्फ स्वतंत्र भारत में उत्तर प्रदेश राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री रहे बल्कि देश के गृहमंत्री पद पर भी पदस्थ रहे और उन्हें भारत रत्न के सम्मान से भी नवाजा गया।
अतः हम सभी को उनकी जयंती के अवसर पर उनके मार्ग पर प्रशस्त होकर चलने का प्रयास करना चाहिए।

इस मौके पर श्री धर्मवीर सोलंकी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल, श्री आदेश कुमार यातायात निरीक्षक नैनीताल सहित अन्य अधीनस्थ पुलिसजन एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक जन मौजूद रहे।
