प्रदेश के 1 हजार 124 स्कूलों में आधुनिक कक्षाएं तैयार कर बच्चों को हाईब्रिड माध्यम से पढ़ाया जायेगा। साथ ही 200 स्कूलों में नये शैक्षिक सत्र से सात व्यावसायिक पाठ्यक्रम को प्रारंभ किया जाएगा। शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने देहरादून में समग्र शिक्षा की बैठक में यह बात कही।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में 500 विद्यालयों में वुर्चअल कक्षाएं चलाई जा रही है, जबकि 340 स्कूलों में भी वर्चुअल कक्षाएं जल्द ही शुरू कर दी जायेगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सूबे के 200 स्कूलों में नये शैक्षिक सत्र से कृषि,आईटी सहित सात व्यावसायिक कोर्स संचालित किये जाएंगे।
डॉ रावत ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत राज्य व जिला स्तर पर लम्बे समय से रिक्त चल रहे विभिन्न श्रेणी के पदों को मार्च 2023 से पूर्व प्रतिनियुक्ति और आउटसोर्स के माध्यम से भरने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।
