• Tue. Dec 2nd, 2025

    अल्मोड़ा: राज्य स्तरीय ओपन महिला हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल- हल्द्वानी ने विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा को 2-1 से हराया

    विक्टोरिया क्लब एवं धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा द्वारा राज्य स्तरीय ओपन महिला हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा व हल्द्वानी  के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच का प्रारंभ मुख्य अतिथि तहसीलदार सदर अल्मोड़ा कुलदीप पांडे एवं विशिष्ठ अतिथि धर्म जागरण समन्वय कुमाऊं संयोजक अरविंद चंद्र जोशी, प्रोफेसर आराधना शुक्ला द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। सभी अतिथियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची दोनों टीमों के खिलाड़ियों को फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी व खेलों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी।

    अल्मोड़ा को 2-1 के अंतर से हराया

    फाइनल मैच में अंतिम क्षणों तक सभी खेलप्रेमियों व दर्शकों को रोमांच देखने को मिला। कांटे के फाइनल मुकाबले में अंतिम क्षणों में गोल कर हल्द्वानी ने विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा को 2-1 के अंतर से हरा कर राज्य स्तरीय ओपन महिला हॉकी प्रतियोगिता 2023 का खिताब अपने नाम किया।

    विजेता टीम को ₹ 25000/ नगद पुरस्कार राशि
    मुख्य अतिथियों ने हल्द्वानी की विजेता व विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ विजेता टीम को ₹ 25000/ नगद पुरस्कार राशि व उप विजेता टीम को नगद ₹ 12000/  नगद पुरस्कार राशि प्रदान की।
    विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली राज्य भर की सभी टीमों के खिलाड़ियों, कोचों, पूर्व वरिष्ठ खिलाडियों, सभी पत्रकारों (प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), जिला प्रशासन, अतिथियों, विक्टोरिया परिवार एवं धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने पर सभी का आभार प्रकट किया।

    अम्पायर

    मैच में अम्पायर की भूमिका में महिमा भंडारी, अरविंद पांडे रहे। टेक्निकल टेबल में पूजा असवाल, राजेंद्र सिंह कनवाल, अजय कनवाल रहे।

    मौजूद रहे
    फाइनल मैच के अवसर पर धर्म जागरण समन्वय के कुमाऊं संपर्क प्रमुख सुनिल कुमार यादव,  पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी राजेंद्र बोरा, भरत टम्टा, हॉकी एकेडमी अल्मोड़ा के अध्यक्ष अजीत कार्की, जगदीश चौहान, बाल विकास आयोग सदस्य अजय वर्मा, पूर्व हॉकी उत्तराखंड सचिव किशोर बाफीला, मयंक कार्की, अंकित पांडे, रोहित वर्मा, मनीष तिवारी, धीरज साह, नगर व्यापार मंडल महासचिव मयंक बिष्ट, हरीश गोस्वामी, ओसीन खान, रोहित भट्ट, सूरज वाणी, अतुल वर्मा, निखिलेश पवार, शंकर जोशी, हरेंद्र प्रसाद, दीपचंद्र जोशी, गौरव कुमार, नीरज डंगवाल, इंदर गोस्वामी, आशीष भारती, जगदीश तिवारी, सुमित तिवारी, राहुल कनवाल, विजय कनवाल, श्याम बिष्ट, प्रशांत वर्मा, किशन लाल, हीरा कनवाल, पवन मेहरा, प्रदीप बिष्ट, ललीत सतवाल, पंकज बिष्ट, मनोज कनवाल, बलवंत दानू, मोहन कनवाल आदि खेल प्रेमी उपस्तीथ रहे।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *