Uttarakhand गीतकार पवन के खिलाफ मुकदमा
गाने में राज्य की महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप
पूछताछ के लिए अभियुक्त को बुलाया गया देहरादून
– पूछताछ विवेचना में सहयोग के लिए 35 (A) BNSS का नोटिस कराया तामील
देहरादून। एक यू-ट्यूब चैनल पर पवन सेमवाल नाम के व्यक्ति द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से एक गीत प्रसारित/ प्रचारित किया गया था, जिसमें उसके द्वारा उत्तराखंड में महिलाओं व बेटियों की लज्जा का अनादर का प्रयास करते हुए उनके विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की गई।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त द्वारा पूर्व में उक्त वीडियो को यूट्यूब चैनल से हटा दिया गया था, परंतु दिनांक 19/07/2025 को उक्त व्यक्ति पवन सेमवाल द्वारा पुन: उसी यूट्यूब चैनल पर अपनी फेसबुक आईडी से उक्त गाने को पुनः प्रचारित/ प्रसारित करते हुए आम जन के बीच उत्तराखंड की महिलाओं के प्रति हीनभावना को फैलाने का प्रयास किया गया।
पुलिस ने बताया उक्त गीत से आहत होकर एक महिला द्वारा कोतवाली पटेल नगर में उक्त संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर पवन सेमवाल के विरुद्ध मु०अ०सं०- 369/25 धारा- 196/353(1)(b)/79 भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमें पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पवन सेमवाल को दिल्ली के कल्याणपुरी थाने में नियमानुसार बुलाकर उससे आवश्यक पूछताछ हेतु देहरादून लाया गया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त से आवश्यक पूछताछ के उपरांत उसे विवेचना के अंतर्गत धारा 35(a) BNSS का नोटिस तामील कराकर थाने से सकुशल रवाना किया गया। अभियुक्त को भविष्य में विवेचना में सहयोग करने के लिए अंतर्गत धारा 35 (a) BNSS कानूनी हिदायत दी गई।
- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर पुलिस की चौकसी
- Uttarakhand गीतकार पवन के खिलाफ मुकदमा
- 21 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार और कामदा एकादशी
- हिमाचल में महिला ने दो भाइयों से की शादी, जानिए बहुपति प्रथा की पूरी कहानी
- दिल्ली के 50 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकियों से मचा हड़कंप
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work