• Tue. Oct 21st, 2025

    ‘ता छुमा का छुम’ डा. योगी का लिखा गाना youtube पर रिलीज

    ‘ता छुमा का छुम’ डा. योगी का लिखा गाना youtube पर रिलीज

    अल्मोड़ा। एस एस जे विश्वविद्यालय SSJU के शिक्षक डॉ ललित जोशी ‘योगी’ एवं नगर की रंगकर्मी ममता वाणी भट्ट द्वारा निर्देशित गीत को यूट्यूब पर उत्तराखंड लोक द्वारा जारी किया गया है।डा. ललित योगी ने कहा कि उत्तराखंड लोक की यह शानदार प्रस्तुति आपको कुमाउनी गीत संगीत का आनंद देगी। ता छुमा का छुम’ गीत को अपनी सुमधुर आवाज से खास बना देने वाले चर्चित गायक ललित गित्यार, कलाकार में हिमांशु जोशी, काव्या मुदिला,उमाशंकर आदि ने गीत को देखने योग्य बना दिया। सम्पादन करने वाले श्रीयुत अमन भारती, कोरियोग्राफ करने वाले आशीष बेरी जी, प्रोड्यूसर नीमा उप्रेती और संगीतज्ञों नने इस गीत को नए प्रतिमान दिए हैं। मायाविशु म्यूजिक स्टूडियो से यह गीत निकलकर आप तक पहुंचा है। गीत की निदेशक ममता वाणी भट्ट,रंगकर्मी साथी देवेंद्र भट्ट एवं उनके सभी सहयोगियों का आभारी हूँ कि मेरे द्वारा लिखे हुए गीत को सब पसन्द करेंगे। Uttarakhand Kumaoni song 2024

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *