उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, 27 सितंबर को दो शिफ्ट में होगा एग्जाम
उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे दी वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET 2025) 27 सितंबर 2025 को एक ही दिन में दो पेपरों में आयोजित की जाएगी। UTET-I (कक्षा I-V) सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी, जबकि UTET-II (कक्षा VI-VIII) दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com या ubse.uk.gov.in पर जाएं।
अब यूटीईटी 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अपना पंजीकरण संख्या और पासवर्ड या नाम और जन्म तिथि दर्ज करें।
सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें।
अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देखें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट अवश्य लें।