• Tue. Dec 2nd, 2025

    गुरिल्ला आंदोलन में सक्रिय रहें उत्तम रतूड़ी का आकस्मिक निधन

    Byswati tewari

    Aug 21, 2024

    आज दिनांक 21/8 /2024 को मीडिया प्रभारी अनिल भट्ट और जिला महामंत्री महावीर सिंह रावत एवं दिनेश प्रसाद गैरोला जिला अध्यक्ष टिहरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सभी गुरिल्लाओँ को बताया कि हमारे बीच श्री उत्तम रतूड़ी जी का आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर तमाम जिला टिहरी गढ़वाल के गुरिल्लाओं की अपूर्णय क्षति है रतुडी की उत्कृष्ट, एवं मिलनसार, दयालु, व्यक्ति थे और उन्होंने गुरिल्ला आंदोलन में हमेशा बड चड कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उन्होंने देहरादून से लेकर दिल्ली जंतर मंतर में आंदोलन में कई दिनों तक डटे रहे जिससे कि आज हमने अपने एक सक्रिय कार्यकर्ता को खो दिया है जिसके लिए एसे व्यक्ति को सदैव याद किया जाएगा उनका आकस्मिक निधन के लिए गुरिल्ला परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।असमय दिवंगत हुए गुरिल्ला परिवार का सपूत गुरिल्लाओं की स्मृतियों में सदैव याद किया जाएगा और आने वाले समय में जो हमारी 22 अगस्त को भोलू भरदारी पार्क कीर्तिनगर नगर में मीटिंग होगी दिवंगत आत्मा को शांति के लिए 2 मिनट का मोन रखकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की जाएगी और हम सब ईश्वर से प्रार्थना करंगे की पुण्यात्मा को शांति व स्वजन को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
    ऊँ:शांति ऊँ:शांति ऊँ:शांति

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *