• Mon. Dec 1st, 2025

    भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 137 वी जन्म जयंती आज अल्मोड़ा नगर और जन्मस्थली खूट ग्राम में धूम धाम से मनाई गई।

    अल्मोड़ा गोविन्द बल्लभ पन्त की जयंती के दौरान नंदा देवी मंदिर प्रांगण से मुख्य बाजार होते हुए प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमे जनपद के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों सहित अन्य ने भी प्रतिभाग किया। प्रभात फेरी का आयोजन मॉल रोड स्थित पंत पार्क तक किया गया।पंत पार्क में आयोजित कार्यक्रम में अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी,  जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने पंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया ।

    इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें ऐसे जनपद में तैनाती मिली जहां से जीबी पंत जी के जैसे महान नेताओं ने देश की राजनीति एवं स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा देश हित में कार्य किए। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा सांस्कृतिक गौरव के साथ साथ राजनैतिक चेतना के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां जन्मे बहुत से प्रबुद्ध लोगों ने देश की राजनीति को एक नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि आज हमें उन सभी महापुरुषों से सीखने को जरूरत है, उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है।

    इस दौरान विधायक मनोज तिवारी, एसएसपी देवेंद्र पींचा, निवर्तमान अध्यक्ष नगरपालिका प्रकाश चंद्र जोशी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा समेत अन्य गणमान्यों ने भी अपने अपने विचार रखे तथा स्व0 पंत जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

    वही उनकी जन्मस्थली ग्राम खूंट में भी जयंती धूम धाम से मनाई गई। केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने यहां पहुंचकर पंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी। साथ ही जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे, एसएसपी देवेंद्र पींचा समेत अन्य गणमान्यों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी पंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

    इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि  प0 गोविन्द बल्लभ पंत की जन्मस्थली खूॅट में आज की जयन्ती के शुभ अवसर पर हम उन्हें याद करते है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि भारत की स्वतन्त्रता के लिए जिन्होंने अपना बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया और भारत की पहली सरकार बनने के बाद लगातार उनके प्रयास देशभर के लिए रहें । उन्होंने कहा कि प0ं गोविन्द बल्लभ पंत जी की जन्म शताब्दी वर्ष का कार्यक्रम सम्पूर्ण भारत वर्ष में मनाया जाता है, हम सौभाग्यशाली है कि उनका जन्म स्थान मेरे संसदीय क्षेत्र में ही है। उन्होंने बहुत सारे प्रयासों,  बहुत कठिनाईयों के बाद अपने इस पहाड़ी क्षेत्र से पूरे देश भर के अन्दर, दुनिया भर के अन्दर इस क्षेत्र का और हम सब का भी पूरे भारतवर्ष के अन्दर गौरव बढ़ाया । उनकी जन्म जयन्ती के शुभ अवसर पर हम सब लोग उनका अभिनन्दन करते है।  उन्होंने कहा कि जो भारत का सपना है विकसित भारत का जो संकल्प है 2047 का  उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उन सभी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की जो इच्छा थी कि भारत विश्व गुरू बने और भारत का प्रभाव पूरी दुनिया के अन्दर हो उस तरह से  हम काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेना ही उनके लिए अपने आप में सच्ची श्रद्वाजंली  है।

    इस दौरान मंत्री ने यहां वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।

    इस दौरान यहां आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिसमे स्कूली बच्चों एवं कलाकारों ने अपनी कलाओं से सभी को मंत्रमुग्ध किया।

    इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में लोगों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभान्वित करने के लिए विभागीय स्टॉल भी लगाए गए, जिनसे लोगों ने विभिन्न लाभ उठाए।

    इस दौरान विधायक मनोज तिवारी, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, पूर्व कैलाश शर्मा समेत अन्य उपस्थित रहे।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *