• Wed. Dec 18th, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    SOG/ANTF एवं ALMORA POLICE की संयुक्त टीम ने कार में दिल्ली/चंडीगढ़ मार्का अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार, कार सीज

    SSP ALMORA की पुलिस टीम की सतर्क नजरों की गिरफ्त में आये शातिर शराब तस्कर
    
    अल्मोडा-प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद की एस0ओ0जी0/एएनटीएफ एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
    विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा व ओशिन जोशी सीओ ऑपरेशन के नेतृत्व में दिनाँक 08/11/2022 की रात्रि SOG प्रभारी सुनील सिंह धानिक व ANTF प्रभारी सौरभ भारती द्वारा एसओजी टीम के साथ चैकिंग के दौरान चिड़ियाघर के सामने बल्डोटी बैण्ड पर वाहन संख्या DL-10CB-4797 कार को रोककर चैक करने पर वाहन में बैठे 02 युवकों के कब्जे से  कुल 258 बोतल दिल्ली/ चण्डीगढ़ मार्का अग्रेजी शराब बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। 
         वाहन चैक किये जाने पर कार के डिग्गी व अन्य जगह गुप्त रुप से केबिन बनाया गया था, जिसमें अवैध शराब बरामद हुई, 02 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। 
    
     पूछताछ पर बताया कि अवैध शराब दोनों दिल्ली/हरियाणा से जनपद अल्मोड़ा/पिथौरागढ़ के क्षेत्रों में बेचने हेतु ले जा रहे थे, जिसमें सतेन्द्र दिल्ली में ओला चालक है व दीपांशु वत्स मुंशी का काम करता है।
        SSP ALMORA ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 2,500 रुपये ईनाम से पुरुस्कृत किया है।*

    गिरफ्तार युवकों के नाम-
    1- दीपांशु वत्स, उम्र- 20 वर्ष पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी नफजगढ़ गोपालनगर,
    थाना बाबा हरिदासनगर, नई दिल्ली।
    2- सत्येन्द्र उम्र- 32 वर्ष पुत्र कृष्ण, निवासी गाँव ज्यूली, तहसील गोहना,
    जिला सोनीपत, हरियाणा।
    बरामदगी –
    कुल 258 बोतल (237 बोतल Old Monk xxx Rum दिल्ली मार्का व 21 बोतल 111 ACE Whiskey चण्डीगढ़ मार्का)

    कीमत- 1,42,000 रु0

    पुलिस टीम –
    1- प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक
    2- प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती
    3- एचसीपी गोकुल प्रसाद, कोतवाली अल्मोड़ा
    4- कानि0 राकेश भट्ट, एसओजी
    5- कानि0 पवन थ्वाल एसओजी
    6- कानि0 मो0 यामीन

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *