“ऑपरेशन भल छौ” अल्मोड़ा पुलिस की कोतवाली महिला थाना टीम ने एकल बुजुर्गो व वरिष्ठ नागरिकों के घर जाकर पूछी कुशल क्षेम, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत “ऑपरेशन भल छौ” व “सेवा पखवाड़ा अभियान” के तहत एकल बुजुर्गो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये गये है।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री जानकी भण्डारी, कोतवाली महिला अल्मोड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा “सेवा पखवाड़ा अभियान”* के तहत दिनांक- 28.09.2025 को एकल बुजुर्गो व अन्य वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य व कुशल क्षेम की जानकारी ली गयी। इस दौरान उनसे संवाद कर उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं की जानकारी लेकर आश्वासन दिया कि कोतवाली महिला पुलिस की आवश्यकता या समस्या की स्थिति में उन्हें सहयोग देने हेतु तत्पर रहेगी। साथ ही उन्हें कोतवाली महिला का सम्पर्क नम्बर व हेल्पलाईन नंबर डायल 112 की जानकारी देते हुए बताया कि आपको स्वास्थ्य या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या होने निःसंकोच हेल्पलाइन नंबरो पर जानकारी दें, जिससे आपको हरसंभव सहायता प्रदान की जा सके।
पुलिस से सहायता हेतु आश्वासन पाकर एकल बुजुर्ग अत्यंत प्रसन्न हुए उनके द्वारा कोतवाली महिला पुलिस की सराहना कर आभार व्यक्त किया।