उत्तराखंड – उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुगलों व ब्रिटिश शासन के दौरान रखे गए कई शहरों व स्थानों के नाम बदल दिए। अब उत्तराखंड की धामी सरकार ने भी ब्रिटिशकालीन नामों को बदलने का निर्णय किया है।उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुगलों व ब्रिटिश शासन के दौरान रखे गए कई शहरों व स्थानों के नाम बदल दिए। अब उत्तराखंड की धामी सरकार ने भी ब्रिटिशकालीन नामों को बदलने का निर्णय किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूरजकुंड में चल रही गृह मंत्रियों की बैठक में भाग लेने जाने से पहले मीडिया से बातचीत में यह बात कही। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में नाम बदलने का प्लान साझा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह प्रेरणा प्रधानमंत्री मोदी से मिली है। उन्होंने कहा कि गुलामी के प्रतीकों को हटाया जाएगा। ऐसे में राज्य में जो भी जगह ब्रिटिश काल और गुलामी के प्रतीक हैं या अंग्रेज अफसरों के नाम पर स्थानों के नाम हैं उन्हें बदला जाएगा।
माना जा है कि मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद अब संबंधित विभागों से इसकी सूची मांगी जाएगी और फिर नाम बदलने की प्रकिया शुरू होगी।