• Mon. Oct 20th, 2025

    साइकिल से बद्रीनाथ और माणा पास यात्रा पूरी कर वापिस अल्मोड़ा लोटा दल

    Latest news webfastnews

    अल्मोड़ा – उत्तराखंड से तीन सदस्यीय दल साइकिल से बद्रीनाथ और माणा पास की यात्रा पूरी कर वापिस अल्मोड़ा लौट आया है यात्रा का उद्देश्य इस वर्ष का  विश्व पर्यटन दिवस पर दिए गए संदेश रीथिंकिंग टूरिज्म  या पर्यटन पर पुनर्विचार के अंतर्गत था. उत्तराखंड मे साहसिक पर्यटन की नीतियों पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है जिसके अंतर्गत यहां के दुर्गम प्राकृतिक स्थलों मैं पर्यटकों को लाने ले जाने के लिए परमिट आदि सुविधाओं को सरल किए जाने की जरूरत है उत्तराखंड के कई क्षेत्र लद्दाख से भी ज्यादा खूबसूरत है लेकिन उचित नीतियों के अभाव में वहाँ पर पर्यटकों की आवाजाही कम है साथ ही ट्रैकिंग मार्गों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है माणा पास जो कि 5632 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है तक  MTB साइकिल ले जाने का आयोजन स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन उत्तराखंड ने  उत्तराखंड पर्यटन के सहयोग से किया गया

    अल्मोड़ा से  भारत शाह, मोहन सिंह भंडारी, और कौसानी से कार्तिक भट्ट ने अल्मोड़ा से बद्रीनाथ साइकिलिंग का कार्यक्रम बनाया और 3 दिन में लगभग 300 किलोमीटर  बद्रीनाथ तक की साइकिल यात्रा पूरी की, जिसमें पहले दिन अल्मोड़ा से कुल्सियारी 130 किलोमीटर  दूसरे दिन कुल्सियारी से पीपलकोटी  90 किलोमीटर  तीसरे दिन पीपलकोटी से बद्रीनाथ  80 किलोमीटर की यात्रा पूरी की

     लगभग 11 से 12 घंटे प्रतिदिन साइकिल चलाकर यह दल बद्रीनाथ दर्शनों के बाद स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के द्वारा आयोजित MTB साइकिल चैलेंज में भाग लिया और देवताल 5600 मीटर निकट माणा पास तक हाई एल्टीट्यूड साइकिलिंग का आनंद लिया सफर में धूप वर्षा और कहीं  देर हो जाने पर दल के सदस्यों द्वारा नाइट साइकिल राइडिंग का भी मजा लिया।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *