Almora : अल्मोड़ा जनपद में आज दशहरा महोत्सव की बैठक अध्यक्ष अजीत कार्की की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें विभिन्न लोगों को दशहरा के सफल संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिससे अल्मोड़ा के दशहरा को भव्य व आकर्षक रुप दिया जा सके। बैठक में यह भी तय किया गया कि अल्मोड़ा के समस्त पुतला समिति की बैठक 2 अक्टूबर दोपहर 2:00 बजे नगर पालिका सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक का संचालन सचिव मनोज सनवाल ने किया। सभा में मुख्य संयोजक कैलाश गुर्रानी, सलाहकार सचिन टम्टा , विनोद वैष्णव उपाध्यक्ष किशन लाल , दीपक शाह, हरीश कनवाल, संजय अग्रवाल, कृष्ण बहादुर, देवेंद्र सतपाल, पियूष, सलमान, आशीष गुरनानी, हर्षिता टम्टा आदि उपस्थित रहे।
