त्रिनिदाद और टोबैगो बना UPI अपनाने वाले का पहला कैरेबियाई देश
त्रिनिदाद और टोबैगो भारत की क्रांतिकारी भुगतान तकनीक, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को अपनाने वाला पहला कैरेबियाई देश बन गया है। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के निमंत्रण पर 3-4 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो का आधिकारिक दौरा किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने भुगतान तकनीक को अपनाने वाला पहला कैरेबियाई देश बनने पर त्रिनिदाद और टोबैगो को बधाई दी।त्रिनिदाद और टोबैगो के वैश्विक यूपीआई भुगतान में शामिल होने के साथ, फ्रांस, भूटान, मॉरीशस, नेपाल, सिंगापुर, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात सहित कुल आठ देशों ने भारत की सरल तकनीक को अपना लिया है।
