उत्तराखंड के दो खिलाड़ी भूमिका और राहुल बहरीन में खेलेंगे
उत्तराखंड के दो कबड्डी खिलाड़ी – एक युवक और एक युवती – एशियाई ओलंपिक परिषद द्वारा 22 से 30 अक्टूबर तक बहरीन में आयोजित होने वाले तीसरे युवा एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं। उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि बालिका वर्ग में जनपद हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के निरंजनपुर गांव की भूमिका तथा बालक वर्ग में उधम सिंह नगर के राहुल बोरा का चयन उक्त प्रतियोगिता हेतु भारतीय टीम में हुआ है। उन्होंने बताया कि चयन हेतु आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में दोनों खिलाड़ियों ने देश-भर से आए खिलाड़ियों के बीच अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन, अनुशासन और खेल कौशल के बल पर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया और भारतीय टीम में स्थान बनाने में सफल रहे।
उत्तराखंड कबड्डी संघ के सचिव चेतन जोशी ने बताया कि दोनों खिलाड़ी 16 अक्टूबर को दिल्ली से बहरीन के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि पहली युवा राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप 2025 हरिद्वार में आयोजित की गई थी।