भाई ने गर्भवती बहन की गोली मारकर की हत्या
प्रदेश में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर प्रेम विवाह से नाराज बड़े भाई ने अपनी सात माह की गर्भवती बहन सोनम (21) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे बाजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महुआडाली में हुई।
सोनम ने करीब एक वर्ष पहले गांव के ही निजी वाहन चालक पवन पाल से प्रेम विवाह किया था, जो उसके बड़े भाई राजीव को पसंद नहीं आया। इस नाराजगी के चलते राजीव ने सोनम को गोली मार दी। गोली सोनम की छाती में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने खेत से खून से लथपथ शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के ससुराल वालों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मासूम निशा ने बताया कि मामी का भाई तमंचा लेकर उनके सामने खड़ा था, और मामी ने उसकी जान की भीख मांगी, लेकिन राजीव ने उसकी एक भी नहीं सुनी और गोली चला दी।
एसपी अभय सिंह ने बताया कि आरोपी राजीव की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है, जो उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
