• Fri. Nov 22nd, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    मिट्टी पलटने गया ट्रक चालक वाहन सहित गिरा खाई में, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

    प्रदेश में हो रही भारी बारिश और भूस्खलन ने आम से लेकर ख़ास सभी का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। आज जनपद टिहरी में नरेंद्र नगर के पास एक डम्पर वाहन के खाई में गिरने की सूचना पर एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस द्वारा तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 200 मीटर गहरी खाई से वाहन चालक को घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।

    मिली जानकारी के अनुसार यह चालक डंपिंग जोन में मिट्टी डालने गया था जहां वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
    सोमवार को यह घटना थाना नरेंद्र नगर के पास घटी। घटना की सूचना पुलिस ने एसडीआरएफ को दी। उप निरीक्षक सचिन रावत की टीम 200 मीटर नीचे खाई में रस्सी के माध्यम से उतरी। व डम्पर वाहन तक पहुँच बनायी गयी। वाहन में एक व्यक्ति (चालक) ही सवार था, जो घायल अवस्था में था। SDRF द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते हुये मुख्य मार्ग तक लाया गया । जिसके बाद एम्बुलेंस के द्वारा उचित उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।

    बताया जा रहा है उक्त व्यक्ति नरेंद्र नगर डंपिंग जोन में मिट्टी पलटने गया था व अचानक वाहन संख्या UA 07CC 1331 ज्यादा पीछे चले जाने के कारण खाई में जा गिरा। घायल वाहन चालक की पहचान मेहरबान सिंह रावत पुत्र श्री अवतार सिंह, उम्र 40 वर्ष निवासी जनपद पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई।

    रेस्क्यू टीम में

    1. उप निरीक्षक सचिन रावत
    2. मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश
    3. मुख्य आरक्षी किशोर कुमार
    4. मुख्य आरक्षी अर्जुन सिंह
    5. आरक्षी रविन्द्र सिंह
    6. आरक्षी सुमित तोमर
    7. आरक्षी नीरज खंडूडी
      8 आरक्षी मनमोहन सिंह
    8. फायरमैन सुमित
    9. चालक राहुल कुमार
    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *