08 जनवरी, 2023 को आयोजित राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/ लेखपाल) परीक्षा-2022 निरस्त कर दी गयी है अब यह परीक्षा दोबारा दिनांक 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की जायेगी।
दिनांक 12 फरवरी, 2023 को पूर्व निर्धारित सहायक लेखाकार / लेखा परीक्षक परीक्षा-2022 अब दिनांक 19 फरवरी, 2023 को आयोजित की जायेगी। इन परीक्षाओं के अतिरिक्त अन्य समस्त परीक्षायें एवं साक्षात्कार आयोग बारद्वारा पूर्व में जारी परीक्षा कैलेण्डर के अनुसार आयोजित की जायेगी।
गौरतलब है कि 8 जनवरी को हुई पटवारी\लेखपाल परीक्षा में प्रश्न पत्र आउट होने की सूचना के बाद यह निर्णय लिया गया। वही परीक्षा धांधली में शामिल एक गिरोह को गिरफ्तार कर दिया गया है। आगे की जाँच जारी है।
