• Mon. Dec 1st, 2025

    UKSSSC ने 257 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

    उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तराखण्ड के विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ सीधी भर्ती के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्यपाल सचिवालय के अंतर्गत अपर निजी सचिव के 03 रिक्त पदों, विभिन्न विभागों के अंतर्गत वैयक्तिक सहायक के 249 रिक्त पदों, उत्तराखण्ड सूचना आयोग के अंतर्गत आशुलिपिक सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के 03 रिक्त पदों, वैयक्तिक सहायक आशुलिपिक ग्रेड-ii के 02 रिक्त पदों अर्थात कुल 257 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमन्त्रित किए गए हैं।

    आयोग द्वारा पूर्व में जारी विज्ञापनों एवं विभिन्न विभागों से प्राप्त अधियाचनों के आधार पर निम्नांकित पदों के निकट भविष्य में प्रकाशित किए जाने वाले विज्ञापनों के आधार पर निम्नानुसार परीक्षा कार्यक्रम प्रस्तावित किया जाता है :-आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी विज्ञापन में दिये गये “ऑनलाइन आवेदन किए जाने हेतु प्रक्रिया” का भली भाँति अवलोकन कर लें। उपरोक्त पदों हेतु अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18/21 वर्ष से 42 वर्ष तक रखी गयी है। आवेदन पत्र भरने में सहायता के लिए Toll Free No. 9520991172 या Whatsapp No 9520991174 या आयोग की E.mail Id: chayanayog@gmail.com पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।इस संबंध में विस्तृत विज्ञापन संख्याः 61 / उ०अ० से०च०आ०/2024 दिनांक 17.09.2024 को आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अपलोड/प्रसारित कर दिया गया है। कृपया विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन कर ही आवेदन पत्र भरें।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *