• Tue. Oct 21st, 2025

    Uttarakhand झमाझम बारिश से मौसम ने बदली करवट, ऑरेंज येलो अलर्ट ज़ारी

     Uttarakhand झमाझम बारिश से मौसम ने बदली करवट

    उत्तराखंड में सोमवार को हुई झमाझम बारिश से मौसम ने करवट बदल ली है। लगातार बढ़ते तापमान और चुभती गर्मी से लोगों को अब राहत मिल रही है। बारिश के चलते कई इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया है।मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं। विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं कुछ जगहों पर जलभराव और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है, जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी।

    7 अक्टूबर को बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई।

    मौसम विभाग के अनुसार, आज (मंगलवार) उत्तराखंड के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और बौछार होने की संभावना है. वहीं 4000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं -कहीं भारी वर्षा के साथ ही बर्फबारी (4000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में) होने की संभावना है।

    इसके साथ ही सभी जनपदों अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी में कहीं- कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, 40-50 कि.मी./घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है, इन जिलों में कहीं-कहीं वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। राजधानी देहरादून में आज आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं हल्की से मध्यम वर्षा/गर्जन के साथ बौछार के एक या दो दौर होने की संभावना है. हलांकिकुछ क्षेत्रो में दौर तीव हो सकते है और कुछ क्षेत्रों में झोंकेदार हवाएं चलने (40-50 कि.मी./घंटा) की संभावना है. आज देहरादून का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *