Uttarakhand में तीन दिवसीय ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
देहरादून। बाल विकास विभाग, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और दोस्त फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजस्थान के बाद उत्तराखंड दूसरा राज्य है जहां यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर अनीता पटवाल, साधना शर्मा, रेखा पालीवाल और सुमित्रा पाठक ने प्रतिभाग किया, वहीं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से अर्चना, प्रतिभा और प्रतिमा तथा दोस्त फाउंडेशन से राहुल ने अपनी सहभागिता दी।प्रशिक्षण में डोईवाला और रायपुर क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा 0 से 6 वर्ष के बच्चों के समग्र विकास के लिए निर्धारित किया गया है।