पंतनगर से जयपुर-अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने किया शुभारंभ केन्द्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्टने आज पंतनगर से जयपुर होते हुए अहमदाबाद जाने वाली हवाई सेवा का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हवाई सेवा के शुरू होने से पर्यटकों के साथ-साथ व्यापारियों और अन्य कारोबारियों को आने-जाने में सुविधा होगी और पर्यटन की दृष्टि से प्रदेश की चहुंमुखी उन्नति भी होगी।
फ्लाइट ने दोपहर 12:15 बजे पंतनगर से उड़ान भरकर एक बजकर 40 मिनट पर जयपुर पहुंची। इसमें जयपुर के लिए 25 यात्री गए। वहीं दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर जयुपर से फ्लाइट उड़कर दो बजकर 40 मिनट पर 31 यात्रियों को लेकर पंतनगर पहुंची। इंडिगो एयरलाइंस से मिली जानकारी के अनुसार, पंतनगर से जयपुर जाने वाली फ्लाइट का न्यूनतम किराया 3500 रुपये निर्धारित किया गया। साथ ही फ्लाइट की 72 लोगों को ले जाया जा सकता हैं।
भट्ट ने उम्मीद जताई कि इस सेवा के प्रारंभ होने से दोनों राज्यों के बीच पर्यटन के साथ ही कारोबार में वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कार्यवाही तेजी से चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में चारधाम यात्रा एवं पर्यटन के क्षेत्र में अनेक कार्य किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि इंडिगो एयरलाइन की यह सेवा प्रतिदिन संचालित होगी।