Uttarakhand: आठ-दस दिन का मासूम रास्ते में मिला, आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे :: Uttarakhand: An eight-ten day old innocent child was found on the road, when people reached the spot after hearing the sound
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को झंकझोर कर रख दिया है। यहां भीमगोड़ा में रेलवे ट्रैक के निकट कोई आठ दस दिन के मासूम शिशु को छोड़ गया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि रेलवे लाइन के निकट चादर पर एक मासूम बच्चा रो रहा है। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और बच्चे को रेस्क्यू कर स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल भेजा। इस दौरान बच्चे के पास ही दूध की बोतल भी पड़ी थी। फिलहाल पुलिस ने आसपास कैमरों को खंगालना भी शुरू कर दिया है। अनुमान है कि कोई सुबह-सुबह ही बच्चे को रेल लाइन के निकट रखकर गया है।
