• Mon. May 5th, 2025

    उत्तराखंड में लगभग 250 पाकिस्तानी नागरिक

    News

    देहरादून। बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पश्चात भारत सरकार द्वारा सभी पाकिस्तानी वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं, जिसमें सामान्य पाकिस्तानी वीजा धारकों को दिनांक 27 अप्रैल, 2025 तक तथा मेडिकल वीजा धारकों को दिनांक 29 अप्रैल, 2025 तक पाकिस्तान वापसी सुनिश्चित करनी होगी।उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न जनपदों (यथा देहरादून, हरिद्वार एवं नैनीताल इत्यादि) में वर्तमान में लगभग 250 पाकिस्तानी नागरिक प्रवासरत हैं, जिनमें से 247 Long Term Visa पर भारत आए हुए अधिकांशतः पाक हिंदू नागरिक हैं, एवं 3 पाकिस्तानी नागरिक Short Term Visa पर प्रवासरत हैं।यहां यह भी अवगत कराना है कि, Long Term Visa (LTV), Official तथा Diplomatic Visa को वर्तमान में निरस्त (revoke) नहीं किया गया है। (247 Long Term Visa धारक उक्त आदेश से अवमुक्त रहेंगे।)▪️ उत्तराखंड में Short Term Visa पर रह रहे 03 पाक नागरिकों में से 2 को वापस भेज दिया गया है एवं 1 को वापस भेजने की कार्यवाही की जा रही है।मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी उक्त दिशा-निर्देशों के क्रम में DGP द्वारा समस्त जनपदों के SSP/SP को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *