• Sun. Jan 5th, 2025

    उत्तराखंड: आठ महीने से आशा कार्यकर्ताओं को नहीं मिला वेतन, शासन प्रशासन को ठहराया दोषी

    आशा फैसिलिटेटरो के साथ की बैठक


    देहरादून -त्यूनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कल शनिवार को आशा कार्यकर्ताओं ने आशा फैसिलिटेटरो के साथ आठ महीने से मानदेय न मिलने के कारण एक बैठक रखी।इस बैठक की अध्यक्षता कविता सेनवाल ने की ।

    त्यूनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी आशा कार्यकर्ताओं ने आठ महीने से वेतन नहीं मिलने पर शासन प्रशासन को दोषी ठहराया। ममता आशा ने बताया इससे पूर्व में अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ के महामंत्री ललतेस बिस्वकर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री, माननीय स्वास्थ्य मंत्री,व चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय देहरादून को ज्ञापन सौंपा उत्तराखंड की आशा कार्यकर्ताओं को आठ महीने से मानदेय नहीं मिला करके।

    पर्वतीय क्षेत्रों व दुग्रम स्थानों में कुछ महिलाओं का यही आशा के काम से दिनचर्या है। त्यूनी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं इस बैठक में शासन प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा एक तो हमको नयूतम मानदेय मिलता है व भी कभी पांच महीने कभी आठ महीने तक इंतजार करना पड़ता है। ममता देवी, प्रमिला देवी,उजला देवी, पवित्रता देवी, गीता शर्मा, शीला देवी, सुषमा चौहान, रंजिता देवी,मीरा देवी, आदि मौजूद रहीं। उन्होंने कहा अगर जून माह तक हमारा मानदेय नहीं दिया गया तो हम आशाएं धरना प्रदर्शन करने को बाध्य न होना पड़े।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *