आशा कर्मचारियों के प्रदेश शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाक़ात, समाधान के लिए बनी कोर कमेटी
देहरादून। मुख्यमंत्री आवास देहरादून में आशा कर्मचारियों का प्रदेश शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिला और उन्हें आशा वर्कर व आगा फेसलिटेटर्स की मांगों से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया।इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आशा वर्कर्स, आशा फेसलिटेटर्स, भोजन माता, आंगनबाड़ी वर्कर्स आदि की मांगों के समाधान के लिये एक कमेटी बना दी गई है। यह कमेटी जल्दी इन मांगों का समाधान करेगी। मुख्यमंत्री के इस आश्वासन के बाद आशा वर्कर्स, आशा फेसलिटेटर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स का आंदोलन स्थगित हो गया है।
रेनू नेगी ने बताया रविवार शनिवार को हमारे संगठन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ए.एफ और आशा बहनों की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया तथा समस्याओं एवं मांगो का लिखित ज्ञापन भी दिया गया। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक कार्यवाहीं की जाने का आशवासन दिया गया। मेरे साथ उत्तरकाशी से जिला महामंत्री सरिता रावत, देहरादून से जिलाध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, जिला सह मंत्री खुशबू तिवारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री से मिले शिष्टमंडल में उत्तरकाशी से भाजयुमो के राष्ट्रीय सदस्य नरेंद्र, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेश घलवाल, ग्राम प्रधान मोड्या अनिल रावत, सारी से कृष्ण चंद, आशा फेसिलेटटर संघ की प्रदेश महामंत्री रेनू नेगी, सरिता राथत, जिला अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा जिला अध्यक्ष खुश्ब तिवारी आदि शामिल थे।
