उधम सिंह नगर के पकड़िया गांव में मामूली कहासुनी के बाद पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पुत्र को गोली मार दी। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिवार आनन-फानन में घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी अनुसार पिता-पुत्र में अक्सर झगड़ा होता रहता था। जहां आज शुक्रवार सुबह भी दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई। जिसके बाद पिता ने उस पर गोली चला दी।
