• Mon. Dec 1st, 2025

    हादसा: श्रमिकों से भरी बस के अचानक पलट जाने से एक श्रमिक की मौत, 28 घायल

    काशीपुर से एक दुःखद खबर सामने आ रही है यहां आज सुबह श्रमिकों से भरी बस के अचानक पलट जाने से एक श्रमिक की मौत हो गई, और 28 से अधिक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

    सूचना मिलने पर तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को एलडी भट्टी सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है ।

    आँख लगने से हुआ हादसा

    गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को अलग-अलग निजी अस्पतालों के लिए रेफर कर दिया गया है। बस पलटने का कारण ड्राइवर को नींद आने वजह बताया जा रहा है। पुलिस हादसे की जांच करने के लिए जुट गई है।

    काशीपुर- रामनगर रोड स्थित काशी विश्वनाथ टेक्सटाइल कंपनी है। जिसमें हजारों की संख्या में श्रमिक काम करते हैं। जिनको लाने और छोड़ने के लिए कंपनी द्वारा बस लगाई गई है उसी बस में हादसा हुआ है।

    श्रमिकों से भरी बस में ज्यादातर महिला श्रमिक सवार थीं। जिसमें घायल रुखसाना पत्नी नवाब जान निवासी प्रतापपुर, मीनू पत्नी उदल सिंह निवासी चिलकिया, बसंती पत्नी रवि सिंह निवासी चिलकाना, मीना पत्नी आलम सिंह रावत, पूजा पत्नी महेंद्र सिंह, हरदुआ पत्नी विकास निवासी हिम्मतपुर, अर्चना पत्नी जितेंद्र कुमार निवासी तिरुमला, सत्येंद्र पुत्र चंचल सिंह निवासी पीरूमदारा, चंद्रपाल पुत्र महिपाल निवासी पीरूमदारा, सुनीता पत्नी राजेंद्र निवासी रामनगर, भगवती पुत्री सुरेश निवासी चिल्किया टांडा आदि गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका अलग-अलग सरकार अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

    शनिवार सुबह शिवांगी कंपनी की बस यूके 04 सीए 0137 का चालक रामनगर से श्रमिकों को बैठाते हुए काशीपुर की तरफ फैक्ट्री को आ रहा था। इस दौरान रामनगर रोड स्थित धनौरी पट्टी गांव के पास सुबह लगभग 6:45 बजे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार करीब 45 से अधिक श्रमिक घायल हो गए। इसमें गौशाला मोड़ सैनिक कालोनी निवासी 30 वर्षीय सनी पुत्र शंकर प्रसाद की मौत हो गई। जबकि, अन्य करीब 28 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *