चारधाम यात्रा इस वर्ष नये कीर्तिमान स्थापित करेगी। अब तक चारधाम यात्रा के लिए कुल साढ़े नौ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गढ़वाल मंडल विकास निगम के पर्यटन गृह की बुकिंग का आंकड़ा रोज बढ़ता जा रहा है।
केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
श्री केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 25 अप्रैल को सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। पुलिस प्रशासन ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एडवायजरी जारी की है।
इस वर्ष की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर से संबंधित ऑनलाइन बुकिंग हेतु आई.आर.सी.टी.सी को अधिकृत किया गया है। हेली सेवा बुकिंग हेतु आधिकारिक वेबसाइट http://heliyatra.irctc.co.in है। पुलिस प्रशासन ने हेली सेवाओं के लिये अन्य किसी वेबसाइट पर पंजीकरण न करने की अपील की है।
अब तक हुए पंजीकरण
केदारनाथ यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होने वाली है। अधिकारियों ने कहा, “चलने के साथ-साथ श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से भी केदारनाथ धाम पहुंच सकेंगे।” राज्य के पर्यटन विभाग के अनुसार केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की हेलीकॉप्टर से यात्रा की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) को ऑनलाइन बुकिंग के लिए अधिकृत किया गया है। “अब तक 6.34 लाख से अधिक भक्तों ने चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें से 2.41 लाख पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए और 2.01 लाख बद्रीनाथ धाम के लिए, 95,107 यमनोत्री के लिए और 96,449 गंगोत्री धाम के लिए किए गए हैं, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद कहा था।