• Mon. Dec 1st, 2025

    उत्तराखंड: न्यूजीलैण्ड में नौकरी का झांसा देकर की लाखों की ठगी, एचपी से पकड़ा गया

    न्यूजीलैण्ड में नौकरी का झांसा देकर कोटद्वार निवासी युवक से 6 लाख रूपये की ठगी करने वाले अभियुक्त अंगद सेखोन को पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया।
    दोनों भाईयों को न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने का झांसा
    दिव्यम अग्रवाल ने बताया कि वो पिछले कुछ वर्षों से अपने भाई के साथ दिल्ली में रहकर दिल्ली यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। दिसंबर के माह में दिल्ली के एक होटल में उनकी मुलाकात अंगद सेखोन से हुई अगद ने उन्हें बताया कि वह न्यूजीलैंड में व्यापार करता है। और उसने दोनों भाईयों को न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पिछले 2 माह में करीब 6 लाख रुपए यू पी आई के माध्यम से एक मोबाइल नंबर पर जमा करा लिए हैं। उसने एयर टिकट बुकिंग के नाम से वीजा के नाम से, मेडिकल के नाम से, डॉलर बदलने के नाम से , वापसी टिकट के नाम से कई बार में पैसे जमा कराए गये है और अभी तक वीजा , मनी एक्सचेंज से सम्बन्धित कोई भी कागजात नहीं दिए है। जिसके बाद पुलिस ने दिव्यम अग्रवाल की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।


    वहीं पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेता चौबे ने उक्त ठगी की घटना की गम्भीरता को देखते हुये शीघ्र घटना का अनावरण करने हेतु टीम गठित करने के कड़े आदेश देकर मामले की स्वय मॉनिटरिंग की और कोटद्वार के अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन में और अपराधियों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी तथा आम जनमानस से हो रही इस प्रकार की ठगी की रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और टीम के साथ मिलकर अंगद सेखोन को शिमला से गिरफ्तार किया है। पुलिस अभियुक्त के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड के अन्य जनपदों तथा अन्य राज्यों से आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।

    आरोपी ने और भी बहुत कुछ बताया
    वहीं आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह 2019 में गोवा में जॉब के लिए गया था और गोवा में डेल्टन कैसीनो में काम रहा था। सितम्बर 2022 को वह कैसीनों में काफी पैसा हार गया था, उसके ऊपर काफी उधार हो गया था, जिस कारण वह वहाँ से दिल्ली आ गया तथा 3-4 महाने से दिल्ली में लाजपत नगर में रहने लग गया था। उसने दिव्यम को भरोसा दिलाकर उससे 5 लाख रुपए ठग लिए। इससे पहले भी उसने रायबरेली में 60 हजार और मैसूर के एक गांव के पास रहन वाले व्यक्ति को अपनी ठगी का शिकार बनाया और 74 हजार ठगे थे।
    वहीं पुलिस ने आरोपी अंगद सेखोन से 10,000 रुपए, (कैनेडा, न्यूजीलैण्ड, सिंगापुर, श्रीलंका, अमेरिका, कम्बोडिया, नेपाल देशों की विदेशी मुद्रा), 2 एटीएम कार्ड, 7 कैसीनो कार्ड बरामद किए हैं।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *