उत्तराखंड निर्वाचन विभाग ने ईवीएम और वीवीपैट को लाने ले जाने के लिए बैगपैक तैयार किया है। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड के इस अभिनव प्रयोग को सभी राज्यों में लागू करने की मान्यता दी।
उत्तराखंड के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास द्वारा ईवीएम को सुरक्षित लाने-ले जाने के लिए तैयार कराए गए कैरी बैग को भारत निर्वाचन आयोग ने देश के सभी राज्यों में इस्तेमाल करने के लिए मान्यता दी है।
उत्कृष्ट कार्य के लिए चुना
इसके साथ ही मस्तू दास को भारत निर्वाचन आयोग ने वर्ष-2022 में विभिन्न निर्वाचनों के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर स्पेशल अवार्ड के लिए चुना है। यह अवार्ड उन्हें 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू प्रदान करेंगी।
