नकली दवा गिरोह के असली पति पत्नी कारोबारी गिरफ्तार, एसटीएफ की कार्रवाई
———————–
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने नकली दवाइयों का कारोबार करने वाले बड़े गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पंजाब के जिरकपुर से पति-पत्नी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह एपी मेडिकोज पानीपत के जरिए उत्तराखंड सहित छह राज्यों में नकली जीवन रक्षक दवाइयों की सप्लाई करता था।एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अब तक इस मामले में 12 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें दवा कंपनियों के मालिक और प्लांट हेड भी शामिल हैं। गिरोह लंबे समय से प्रतिष्ठित कंपनियों के नाम पर नकली पैकेजिंग कर दवाइयों को बाजार में उतार रहा था।गिरफ्तार आरोपियों में प्रदीप कुमार और उसकी पत्नी श्रुति डावर शामिल हैं। प्रदीप पर पहले भी हरियाणा में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने का मुकदमा दर्ज हो चुका है। उसकी फर्जी फर्म “सांई फार्मा” के बैंक खाते में दो साल में करीब 14 करोड़ रुपये का लेन-देन सामने आया है।एसटीएफ का कहना है कि नकली दवाइयों का धंधा आमजन के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है और इसकी जड़ तक पहुंचने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी।

