• Tue. Oct 21st, 2025

    राजीव जैन पर IT के छापे क़ो लेकर बोले पूर्व सीएम हरीश रावत

    प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने पूर्व मे सहयोगी रहें राजीव जैन के ऊपर पड़े IT के छापो पर बड़ा बयान दिया है

    उन्होंने कहा राजीव जैन, एक रियल स्टेट व पैतृक व्यवसाय के साथ आगे बढ़ते हुए व्यवसायी हैं, उनके घर व बिजनेस प्रतिष्ठानों सहित उनके सहयोगियों के प्रतिष्ठानों में छापा पड़ा।Rajeev Jain एक पारंपरिक कांग्रेस परिवार से हैं और मेरे देहरादून अंचल की राजनीति में सक्रिय होने से पहले से ही कांग्रेस में सक्रिय थे और एक व्यवसायी के रूप में स्थापित थे। अपने मुख्यमंत्रीत्व के दौरान मैंने छोटे व्यवसायियों और व्यापार उद्यम के विषय में उनकी जानकारी को देखते हुए उनको अपना सलाहकार बनाया।छापे को कुछ इस तरह से दिखाया व प्रचारित किया गया कि जैसे मेरे एक राजनीतिक सहयोगी और सलाहकार के घर और प्रतिष्ठानों पर छापा पड़ा है और यह प्रतिष्ठान उन्होंने मेरे प्रभाव से खड़े किए हैं। राजीव जैन के जिन व्यवसायों का उल्लेख है, उनमें से कोई व्यवसाय या कोई संपत्ति श्री राजीव जैन ने मेरे सलाहकार रहते नहीं खरीदी है। शायद भाजपा के शासन के दौरान खरीदी है। मैं पूरी दृढ़ता से कह रहा हूं कि मेरे मुख्यमंत्री काल के दौरान राजीव जैन ने कोई व्यवसायिक बड़ी खरीद-फरोख्त नहीं की है। मैं यह भी बताना चाहता हूं कि सन् 2017 के बाद जो लोग मेरी छाया के साथ खड़े होने में भी संकित रहते हैं, उनमें श्री राजीव जैन भी हैं।हां, वो उन लोगों में सम्मिलित नहीं हुए जिन्होंने आज की सत्ता के डर से मेरे खिलाफ बोलना प्रारंभ कर दिया था। शायद इसलिये सत्ता की आंखों की किरकिरी बने हैं। मैं इस बात को पुनः दोहराना चाहूंगा कि मेरे कार्यकाल में श्री राजीव जैन ने कोई व्यवसायिक लाभ नहीं उठाया है। उस कालखंड में उन्होंने कोई भी ऐसा व्यवसायी कृत्य नहीं किया है। व्यवसाय करना अपराध नहीं है, वो पता नहीं कितनी पीढ़ियों से व्यवसाय कर रहे हैं और आगे की उनकी पीढ़ियां भी व्यवसाय करेंगी, उनके खातों की जांचें भी होंगी, जांच की प्रक्रिया पर मुझे कुछ भी नहीं कहना है।

    जानकारी के मुताबिक, मंगलवार 17 दिसंबर सुबह को आईटी की टीम सबसे पहले राजीव जैन के घर पहुंची थी. बताया जा रहा है कि आईटी ने परिवार के लोगों से पूछताछ की और कुछ दस्तावेजों को भी खंगाले. आईटी की टीम के साथ उनकी सुरक्षा को देखते हुए सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force) के जवान भी मौजूद रहेबताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राजीव जैन का घर ऋषभ विहार राजीव जुयाल मार्ग पर है. जहां सुबह ही सुबह आईटी ने छापा मारा. आईटी की कई गाड़ियां राजीव जैन के घर पहुंचीं. इसके बाद कुछ गाड़ियां राजीव जैन की बहन के घर और माजरा में स्थित शोरूम में भी पहुंची. तीन जगहों पर आईटी की छापेमारी चल रही है. ये भी जानकारी मिल रही है कि दिल्ली के दो घरों में भी आईटी की छापेमारी चल रही है. साथ ही देहरादून के शोरूम में भी छापेमारी हुई है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *