• Fri. Feb 21st, 2025

    Uttarakhand board examination 2025: हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाएं 21 फरवरी से

    उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर नैनीताल की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक हाेंगी।

    अल्मोड़ा जिले में कुल 13421 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा देंगे। इस बार हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में जहां कुल 6574 विद्यार्थी हैं। इंटर में कुल 6847 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। 110 परीक्षा केंद्र जिले में बनाए गए हैं।

    नैनीताल जिले में कुल 107 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जबकि हल्द्वानी शहर में 28 परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं होंगी। परीक्षाओं को लेकर मंगलवार को यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी (डीडीओ) गोपाल गिरी की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट / केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बोर्ड परीक्षा की शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।

    चमोली जिले में 107 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा होगी। परीक्षा में 9947 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा नकल विहीन और शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर 21 फरवरी से 11 मार्च तक सभी परीक्षा केंद्रों के 100 गज की परिधि के अंतर्गत धारा 163 लागू रहेगी।

    परीक्षाओं काे लेकर तहसील रुद्रप्रयाग के 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उप जिला मजिस्ट्रेट आशीष चंद्र घिल्डियाल ने परीक्षा केंद्राें के पास धारा-163 लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं।आदेशो के अनुसार परीक्षा केंद्रों के आसपास पांच या अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक होगी। परीक्षार्थी और परीक्षा संचालन से जुड़े कर्मी इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। परीक्षा केंद्रों के निकट ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर), जुलूस, रैली, जश्न आदि पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा परीक्षा केंद्रों के पास आग्नेयास्त्र, लाठी, चाकू, तलवार, पटाखे, बम, ज्वलनशील पदार्थ, एसिड आदि ले जाने पर सख्त पाबंदी रहेगी।परीक्षा केंद्रों के आसपास सरकारी और सार्वजनिक संपत्ति को किसी भी प्रकार की क्षति पहुंचाना दंडनीय होगा। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बलों और होमगार्ड जवानों की तैनाती की जाएगी। आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन लगातार निगरानी करेगा।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *