उत्तराखंड बोर्ड के सुधार परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार आठ सितंबर घोषित होगा। देहरादून से शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत की मौजूदगी में पूर्वाह्न 11 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी रिजल्ट जारी करेंगी।
उत्तराखंड बोर्ड ने पहली बार परीक्षाफल सुधार परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा के लिए 15 जून से 7 जुलाई तक आवेदन मांगे गए थे। हाईस्कूल में दो विषय और इंटरमीडिएट में एक विषय में ही विद्यार्थी आवेदन कर सकते थे। हाईस्कूल में 13587 विद्यार्थी पंजीकृत हुए और 13148 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इंटरमीडिएट में 10119 विद्यार्थियों में 9653 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
इस वर्ष अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए सुधार परीक्षा के विकल्प का निर्णय लिया गया। इसके तहत 23 हजार अनुत्तीर्ण छात्र- छात्राओं के आवेदन मिले। जिनकी सात अगस्त से 12 अगस्त तक सुधार परीक्षा कराई गई थी। परिषद के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब आठ सितंबर को रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया गया है।
