किसी भी स्थित में इस वर्ष के दिसंबर माह में निकाय चुनाव होंगे- शहरी विकास मंत्री
देहरादून- उत्तराखँड में निकाय चुनाव ना कराने को लेकर विपक्ष के आरोपों के बीच राज्य के शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दावा किया है कि किसी भी स्थित में इस वर्ष के दिसंबर माह में निकाय चुनाव होंगे. उन्होने कहा कि निकाय चुनाव में आरक्षण की स्थित तय होते ही सरकार निकाय चुनाव का कार्यक्रम जारी करेगी. दिसंबर माह में निकाय चुनाव होंगे इसके लिए सरकार तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष दिसंबर 2023 में प्रदेश की करीब 100 नगर निकायों का पांच वर्ष का
कार्यकाल समाप्त हो गया था। लेकिन अबतक निकाय चुनाव ना कराने को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है।
____________________________
DM, SP के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी
चमोली। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार गैरसैण में रात्रि प्रवास कर रहे हैं चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद में उनके हाल में हो रहे कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री सीधा गैरसैण जाकर अपनी उत्तराखण्डीयत दिखा रहें हैं धामी ऐसे पहले सीएम हैं जो लगातार बिना सत्र के गैरसैण में रह रहें हैंकोई आज फिर मुख्यमंत्री गैरसैण में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले दो दिवसीय गैरसैंण दौरे पर आज प्रातः काल भ्रमण के दौरान विधानसभा, भराड़ीसैंण में ज़िलाधिकारी, चमोली सहित अन्य अधिकारियों से श्री बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित विकास कार्यों, इस वर्ष की यात्रा व जनपद चमोली से संबंधित अन्य विकास व जनकल्याण के कार्यों के विषय में जानकारी ली। अधिकारियों को कार्यों में तेज़ी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिए।