Job alert: उपनल में निकली नौकरियां, विभिन्न विभागों में कर सकते आवेदन
अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नौकरियां तलाश रहे बेरोजगारों के लिए है। दरअसल उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड, उपनल ने आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न विभागों में रिक्त पदों का विवरण जारी किया है। जानकारी के अनुसार कुमाऊं मंडल के अंतर्गत अल्मोड़ा शहर में The executive engineer 132 K V सब स्टेशन अल्मोड़ा में गनमैन के एक पद,
नैनीताल जिले में स्थित डिस्ट्रिक्ट इको एंड स्टाटिक्स ऑफिस नैनीताल में GIS टेकनीशियन के एक पद, कैंट बोर्ड नैनीताल में गनमैन के एक पद, रजिस्ट्रार जनरल हाई कोर्ट उत्तराखंड नैनीताल में लीगल ट्रांसलेटर के 10 पदों, डिस्ट्रिक्ट जज नैनीताल में स्टेनोग्राफर के 6 पदों तथा उधमसिंह नगर जिले में स्थित
The executive engineer maintenance खटीमा में गनमैन के एक पद पर नियुक्ति होनी है। इसी के साथ गढ़वाल मंडल में उत्तरकाशी जनपद के अंतर्गत UJVNL धारसु पावर हाउस, चिन्यालीसौर, उत्तरकाशी में सिक्योरिटी गार्ड के 3 पदों पर नियुक्ति होनी है।
इन पदों हेतु आवश्यक शैक्षिक योग्यता और संबंधित कार्यानुभव रखने वाले पूर्व सैनिक (Ex service men) पूर्व सैनिकों के आश्रित(Ex service men Dependents) और पूर्व उपनल कर्मचारी, उपनल कार्यालय के माध्यम से यथाशीघ्र संपर्क करते हुए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी और आरक्षण संबंधी सूचना आदि के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.upnl.co.in पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देखें। साथ ही नजदीकी उपनल सहायता केंद्र जैसे गढ़ी कैंट, देहरादून अथवा पीलीकोठी, हल्द्वानी में भी संपर्क कर सकते हैं।