Almora : आज उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मा नन्द डालाकोटी एवं शिवराज बनौला ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर राजकीय इंटर कालेज नगरखान के शीघ्र भवन निर्माण कराये जाने एवं कालेज में गणित विषय की स्वीकृति दिये जाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि इस विद्यालय की सन् 1980 में हाई स्कूल के रूप में स्थापना हुई थी तथा सन् 1988 में इंटरमिडिएट तक उच्चीकरण हुआ लेकिन स्थापना के 42वर्ष बाद भी मुख्य भवन का निर्माण नहीं हुआ। बार बार भवन निर्माण की मांग के बावजूद एक प्रयोगशाला व दो तीन कक्ष बनाये गये जो पर्याप्त नहीं हैं आज भी कक्षाएं पुराने जीर्ण क्षीण कमरों में चल रही हैं जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
इंटर की कक्षाएं चलते 34 वर्ष होने के बाद भी जनता के बार बार अनुरोध करने के उपरान्त भी कालेज में गणित विषय नहीं खोला गया है। विज्ञान, तकनीक और कंप्यूटर के इस काल में गणित की मान्यता न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। क्षेत्र के बच्चे दूसरे दूर स्थित विद्यालयों में जाने को विवश हैं शिक्षा विभाग व सरकार को शीघ्र कार्यवाही न होने की स्थिति में 15 दिन बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गयी है पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री उत्तराखंड तथा मंत्री विद्यालयी शिक्षा को भी भेजी गई है।