उत्तराखंड राज्य में लव- जिहाद पांच महीने में 46 मामले सामने आये। सबसे ज्यादा लव जिहाद के मामले देहरादून जिले से है। 8 मामले, विकास नगर, चकराता डोईवाला आदि क्षेत्रों से सामने आए हैं। इधर वर्तमान में 6 जून को चमोली गौचर के दो मुस्लिम युवकों के रुद्रप्रयाग की नाबालिग लड़की भगाने का प्रयास किया। उन्हें पकड़ कर गिरफ्तार करवाया।
इसी रोज हरिद्वार की गर्भवती किशोरी अस्पताल में ले जाते हुए हिन्दू संगठन के द्धारा हंगामा करके उस किशोरी के परिजनों के मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया। 26 मई को उत्तरकाशी के पुरोला से नाबालिग लड़की को भगाने के लिए उतर प्रदेश बिजनौर के उबेद खान व जितेंद्र सैनी को गिरफ्तार करवाया।
उधम सिंह नगर व हरिद्वार में भी लव जिहाद के मामले तेजी पकड रहे। विगत दिनों में हरिद्वार में चार बांग्लादेशी को पकडा गया इनके पास उत्तराखंड के नाम से आधार कार्ड बने है बताया गया है।
उत्तराखंड में पिछले साल लव-जिहाद के मामले 78 का आंकड़ा पार किया। लेकिन इस साल पांच महीने 46मामले सामने आए हैं। जिसमें 8मामले तो देहरादून जिले के है।
प्रताप सिंह नेगी समाजिक कार्यकर्ता ने बताया उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में शासन प्रशासन ने इन लव जिहादियो के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अगर अभी शासन प्रशासन इन लवजिहादियो पर सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं करेगा तो आने वाले भविष्य में हमारी मातृभूमि की मातृ शक्ति कैसे सुरक्षित रहेगी।
नेगी ने बताया कि उत्तराखंड के शहरी व पर्वतीय क्षेत्रों में जितने भी बहारी क्षेत्र के लोग काम करने वाले या कोई साग सब्जी बेचने वाले या फल बेचने वाले या फेरी वाले, वाले कुल्फी आइसक्रीम बेचने सभी का पुलिस वैरिफिकेशन (सत्यापन) करके ही उत्तराखंड के शहरी क्षेत्रों व पर्वतीय क्षेत्रों के लिए परमिशन दी जाय।
- प्रताप सिंह नेगी