• Mon. Oct 20th, 2025

    Uttarakhand: कुट्टू का आटा खाने से कई लोगो के बीमार, 22 स्टोर सील

    देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से कई लोगो के बीमार पड़ने के बाद मुख्यमंत्री धामी द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर पीड़ितों से मुलाकात कर प्रकरण की जानकारी ली गयी व जिलाधिकारी और एसएसपी को तत्काल सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जिसके तहत 02 घण्टे के अन्दर ही पुलिस द्वारा 22 दुकानों/स्टोरों को चिन्हित कर उन्हें सील कर दिया गया, जहाँ से लोगों द्वारा कुट्टू के आटे को खरीदकर उसका सेवन किया गया था,जिससे उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था । पुलिस प्रशाशन की टीमों द्वारा लगातार दुकानों व स्टोरों में रेड मारकर ऐसे सभी खाद्य पदार्थों को भी सीज किया गया है। जिसमें मिश्रण किये जाने की सम्भावना है और दुकानदारों को थाने लाकर सघन पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि कट्टू के आटे का मेन सप्लायर सहारनपुर का है, देहरादून से तत्काल एक पुलिस टीम गठित कर सहारनपुर रवाना की गयी है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *